बड़वानी / रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी द्वारा निजी स्कूल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी के डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया और उपचार बता कर उचित सलाह और मार्ग दर्शन दिया साथ ही स्कूल स्टाफ को भी बताया गया,प्रातः रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी के पदाधिकारी और डॉक्टर्स टीम साकेत स्कूल पहुंची जहां स्कूल स्टाफ और बच्चों ने क्लब सदस्यों की आगवानी कर तिलक लगा कर स्वागत किया पश्चात डॉक्टर की टीम ने अलग अलग कक्ष में जा कर बच्चों का परीक्षण किया गया जिसमे दंत चिकित्सक रोटे. डॉ.अर्पित लाड़,सर्जन रोटे. रोहन जैन,महिला चिकित्सक रोटे. निशु जैन, डी ओ आर ऑप्टोमेट्रिस्ट मनीष गुप्ता ने अपनी सेवाएं दी जिसमें चिकित्सक दल ने बच्चों का परीक्षण किया और आंखों का परीक्षण भी किया गया साथ ही बस के ड्राइवर और क्लीनर के आंखों का भी चेकअप किया गया ,निशु मेम ने बच्चियों से विस्तृत चर्चा की गई और उन्हें विशेष रूप से समझाइश दी गई साथ ही बच्चियों के सवालों के जवाब भी दिए और उनकी जिज्ञासा जा भी समाधान किया गया बच्चियों ने बड़ी सहजता से अपनी समस्या के बारे में जानकारी हासिल की , डॉ. अर्पित लाड़ द्वारा भी बच्चों को दांत की सुरक्षा और ब्रश करने के तरीके के बारे में बच्चों को विस्तृत रूप से समझाया, डॉ। रोहन जैन ने बच्चों का बड़ी गहराई से परीक्षण कर जिनको भी समस्या थी उसका मार्गदर्शन कर स्कूल स्टाफ को बताया और आगे जांच करवाने के निर्देश दिए साथ ही बच्चों को रोजाना किस प्रकार से साफ सफाई से रहना है किस प्रकार से अपना खान पान रखना है ,मनीष गुप्ता ने आंखों के चेकअप किया और जिनको भी नंबर या नजर की समस्या उसको बताया और चश्मे बनाने के लिए निर्देशित किया , इस दौरान लगभग 800 बच्चों का परीक्षण किया और उनके मन में उठे विचारों और समस्या का समाधान किया गया ,इस अवसर पर स्कूल स्टाफ और प्राचार्य द्वारा प्रतीक चिन्ह और धन्यवाद पत्र क्लब अध्यक्ष मनीष जैन और चिकित्सकों को प्रदान किया इस अवसर पर क्लब सदस्य अभिषेक उपाध्याय,सोनल उपाध्याय,अर्पिता लाड़,शालिनी जैन और स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा
