बडवानी  / एसोसिएशन ऑफ मिनिमल एक्सेस सर्जन्स ऑफ इंडिया (AMASI) द्वारा 20 जुलाई 2025 को जैन अस्पताल, बड़वानी में सफलतापूर्वक एक ग्रामीण सर्जिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस आयोजन के प्रमुख आयोजक डॉ. रोहन जैन थे। इस पहल का उद्देश्य बड़वानी क्षेत्र के ग्रामीण एवं वंचित समुदायों को उन्नत शल्य चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना था।

यह बड़वानी क्षेत्र में इस प्रकार का पहला और व्यापक स्तर पर आयोजित सर्जिकल कैंप था, जो स्थानीय स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए एक ऐतिहासिक और आवश्यक कदम साबित हुआ।

सर्जरी एवं प्रक्रियाएं

कुल 19 प्रमुख सर्जरी और 6 एंडोस्कोपिक प्रक्रियाएं सफलतापूर्वक की गईं:

सर्जिकल केस (कुल: 19):    

इनगुइनल हर्निया रिपेयर: 4 मामले

वेंट्रल हर्निया रिपेयर: 3 मामले

हायटस हर्निया रिपेयर: 1 मामला

टोटल लैप्रोस्कोपिक हिस्टेरेक्टोमी (TLH): 5 मामले

लैप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी: 2 मामले

लेज़र हेमोरॉइडेक्टॉमी: 2 मामले

लेज़र एनल सर्जरी (LAS): 2 मामले

एंडोस्कोपिक प्रक्रियाएं (कुल: 6):

अपर जीआई एंडोस्कोपी: 2 मामले

कोलोनोस्कोपी प्रक्रियाएं: 4 मामले

ऑपरेटिंग सर्जन्स

इस कैंप में निम्नलिखित प्रतिष्ठित सर्जनों ने अपनी सेवाएं दीं:

डॉ. रोहन जैन

डॉ. मयंक गुप्ता

डॉ. अचल अग्रवाल

डॉ. सुदेश शारदा

डॉ. प्रियांक चेलावत

डॉ. देवेंद्र चौहान

डॉ. निशु जैन

इन सभी विशेषज्ञ सर्जनों के समर्पण और सहयोग से सभी सर्जरी सुरक्षित, कुशलता और करुणा के साथ संपन्न हुईं।

सामुदायिक सम्मान

इस कार्यक्रम में बड़वानी के माननीय सांसद एवं विधायक उपस्थित रहे। उन्होंने AMASI और पूरी चिकित्सा टीम के इस मानवीय और परोपकारी प्रयास की खुले दिल से सराहना की। उन्होंने इसे ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण पहल बताया।

 

दोनों जनप्रतिनिधियों ने भविष्य में भी ऐसे चिकित्सा शिविरों को नियमित रूप से आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर योगदान देने की आवश्यकता पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *