बडवानी / आज दिनांक 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राजकुमार खंडेलवाल स्मृति हायर सेकेंडरी स्कूल, बड़वानी में शौर्य, बलिदान और देशभक्ति से ओत-प्रोत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह दिवस भारतीय सेना के वीर जवानों की वीरता और अद्वितीय बलिदान को याद करने का दिन है जिन्होंने 1999 में कारगिल युद्ध में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
कार्यक्रम की शुरुआत वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नाटक, भाषण और कविताओं के माध्यम से राष्ट्रभक्ति की भावना को अभिव्यक्त किया।
विद्यालय के निदेशक डॉ. ओ.पी. खंडेलवाल तथा प्राचार्य श्री माधव खंडेलवाल ने विद्यार्थियों को देश के लिए सदैव तत्पर रहने, अनुशासन में जीवन व्यतीत करने और सैनिकों के बलिदान से प्रेरणा लेने की सीख दी। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, अभिभावक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम, साहस और समर्पण की भावना जाग्रत करना था, जिसे सभी ने अत्यंत सराहा।
