बड़वानी/ इन दिनों सांईनाथ कालोनी के रहवासी आवारा कुत्तों की भरमार से जबरदस्त त्रस्त है। सबसे अधिक तो बच्चों के धर से बाहर निकलने पर कुत्तों के नोंचने का डर पेरेंट्स को दिन-रात बना रहता है कालोनी के बच्चे अगर घर से बाहर साथ-साथ खेले तो किसी ना किसी परिवार वाले को उनके लिए अपना कामकाज छोड़कर बाहर खड़े रहना ही पड़ता है। बच्चे ही नही बड़ों को भी निशाना बनाने के लिए ऐ आवारा कुत्ते पिछे से लपककर आते है अगर जरा सी भी चूक हुई के घायल करने में देर नही करे ऐ आवारा कुत्ते। लगता है कि जिम्मेदार किसी बड़ी अप्रिय घटना का इन्तजार कर रहे हो ? शासन-प्रशासन ने तत्काल जिम्मेदारों को इस समस्या क उचित निराकरण के लिए आवष्यक कार्रवाई के लिए आदेशित करना चाहिए ताकि छोटे-छोटे बच्चों की जान के साथ कोई खिल़वाड ना होने पाये।
