बड़वानी / पोस्ट ऑफिस की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए वहां के अधिकारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पिछड़ी बस्तियों में जाकर सभी को पोस्ट ऑफिस की योजनाओं की जानकारी के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में बड़वानी उप संभाग निरीक्षक श्री जुगल भाटिया जी ने ग्रामीणों को सुकन्या योजना, डाक आवर्ती खाता, जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।
शिविर में उपस्थित ग्रामीण जनों और शासकीय कर्मचारियों ने तत्काल दुर्घटना बीमा भी कराया ।शिविर में बड़वानी के उप संभाग निरीक्षक जुगल भाटिया, भीलखेड़ा पंचायत सचिव शक्ति कन्नौजे, डाक निरीक्षक ओमप्रकाश राठौर ,सुमित आर्य, सपना गुप्ता ,अनीता चोयल ,अनार सिंह आवास्या, चंदू पटेल, प्रियंका भदौरिया व संस्था के प्रमुख श्री नंदेश सोलंकी उपस्थित थे।
