बड़वानी / श्री बीसा नीमा समाज महिला कार्यकारिणी तत्वधान में सावन के महीने में हरियाली मेला महोत्सव का आयोजन श्री बाके बिहारी मंदिर स्थित धर्मशाला में किया गया। मेले में विभिन्न स्टॉल्स लगाए गए। जिसमें चूड़ी, राखी, कुर्ती, बैग, भगवान का श्रृंगार व पोशाक आदि के साथ साथ विभिन्न व्यंजनों व गेम्स के स्टॉल भी लगाए गए।
समाज की महिलाओ ने राखी के त्यौहार की जमकर खरीदारी की, तो बच्चों ने विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए गेम्स खेले।
महिला कार्यकारिणी में प्रिया अक्षय गुप्ता, कल्पना योगेश गुप्ता, श्रुति माधव गुप्ता, कविता कमल गुप्ता, रजनी रूपेश गुप्ता, श्रुति अंशुल गुप्ता का सक्रिय योगदान रहा। समाज की अध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता ने सावन के महीने में चल रहे हिंडोला उत्सव की शुभकामनाएं दी और बताया कि इस प्रकार के आयोजनो से समाज में समरस और सदभाव आता है।
सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। महिला कार्यकारिणी सचिव आरती संदीप गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।
समाज के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण गुप्ता के मार्गदर्शन में यह सुंदर आयोजन किया गया।
यह जानकारी आनंद गुप्ता ने दी, उन्होंने बताया जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन होगा।
