कुक्षी  / दिनांक 30.07.2025 को फरियादी खेमेन्द्रसिंह पिता भवानिसिंह  सोलंकी जाति राजपुत उम्र 52 साल निवासी ग्राम गेहलगांव ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि उनकी होण्डा साईन  मो.सा. क्रमांक MP46MU2191किमती 40000 हजार रुपये किमती की मोटर साइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर के सामने से चुराकर ले गया हैं । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कुक्षी पर अप.क्र. 356/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव एवं चौकी प्रभारी उनि रवि वास्के  को चोरी गई मोटर साइकिल की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया ।

थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव एवं चौकी प्रभारी उनि रवि वास्के ने उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री विजय डावर  एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता के मार्ग दर्शन में  पुलिस टीम का गठन कर चोरी गई मोटर साइकिल की तलाश प्रारम्भ की गई ।

थाना कुक्षी पुलिस चौकी निसरपुर  टीम द्वारा घटना स्थल एवं संभावित स्थानो के सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर अवलोकन किया गया एवं अन्य तकिनिकी साक्ष्यो को संकलित किया जाकर मुखबीर मामुर कर आरोपी एवं चोरी गई मोटर साइकिल की तलाश प्रारम्भ की गई जो दिनांक 04.08.2025 को मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि सीसीटीव्ही फुटेज मे जो चोरी करते हुए जो आदमी दिख रहा है तथा जिसकी तलाश कर रहे है वह बाग बाय पास रोड़ नागेश्वर मंदिर के सामने एक व्यक्ति खड़ा दिखा जो हुबहु घटना स्थल सीसीटीव्ही फुटेज में दिख रहे व्यक्ति ही था जिसने पुछताछ मे अपना नाम संदीप उर्फ सक्षम वैष्णव पिता धर्मेन्द्र दास होना बताया जिसे  अपने  साथ लेकर चौकी निसरपुर आये चौकी पर पुछताछ पर बताया की मैने दिनांक 24.07.2025 को बडवानी से एक स्कुटी चोरी कर राजघाट रोड से आ रहा था वहाँ रास्ते में साई मंदिर के आगे एक मकान के सामने रखी सीबी साईन चोरी करना एवं अन्य जगह से मोटर सायकिल चोरी करना बताने पर आरोपी के कब्जे से मोटर सायकिल क्र. MP46MU2191 चौकी निसरपुर थाना कुक्षी क्षैत्र होण्डा  साईन एवं पीथमपुर क्षैत्र की 02 एक बुलेट व एक आर 15 मो.सा की एवं थाना बड़वानी जिला बड़वानी की 04 मोटर सायकिल एक्टिवा स्कुटीया एवं थाना अंजड़ क्षैत्र की एक मोटर सायकिल सीबीजेड जप्त की गई । आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा, संबंधित थाने की पुलिस को कार्रवाई करने के लिए सूचना दे दी गई है ।

नाम आऱोपी – संदीप उर्फ सक्षम वैष्णव पिता धर्मेन्द्र दास  बैरागी उम्र 19 साल निवासी बाय पास रोड़ नागेश्वर मंदिर के सामने बाग थाना बाग जिला धार ।

 

जप्त मश्रुका  – 1.होण्डा साईन  मो.सा. क्रमांक MP46MU2191 किमती 40 हजार रुपये थाना  कुक्षी अप.क्र. 365/2025 ।

  1. बुलेट काले कलर MP11MV5888, किमती 2 लाख 50 हजार रुपये थाना पीथमपुर सेक्टर 01 अप क्र. 346/2025 ।
  2. R15 ,MP20NP3007 किमती 2लाख 60 हजार रुपये , थाना थाना पीथमपुर सेक्टर 01 अप क्र. 384/2025 ।
  3. सीबीजेड मो सा,MP46ME0241 किमती 60 हजार रुपये , थाना अंजड़ जिला बड़वानी ।
  4. एक्टिवा स्कुटी MP46MM8608 किमती 90 हजार रुपये ,थाना बड़वानी कोतवाली ।
  5. एक्टिवा स्कुटी MP46MN0443 किमती 90 हजार रुपये थाना बड़वानी कोतवाली अप क्र 485/2025

,7. एक्टीवा स्कुटी MP46ML1362, किमती 90 हजार रुपये थाना कोतवाली बड़वानी ।

8.एक्टीवा स्कुटी  MP46ML6999 किमती 90 हजार रुपये, कुल योग किमती 09 लाख 70 हजार रुपये । थाना कोतवाली बड़वानी अप क्रमांक 580/2025

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *