बड़वानी / राजकुमार खंडेलवाल स्मृति हायर सेकेंडरी स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए *इन्वेस्टिचर सेरेमनी* का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर नव निर्वाचित छात्र परिषद सदस्यों को औपचारिक रूप से पद और जिम्मेदारियों का कार्यभार सौंपा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों, विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के स्वागत से हुआ। प्राचार्य *श्री माधव खंडेलवाल* ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र परिषद विद्यालय की अनुशासन, नेतृत्व और संगठनात्मक गतिविधियों की रीढ़ होती है, अतः सभी पदाधिकारी ईमानदारी व निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
*हेड बॉय सिद्धार्थ यादव* एवं *हेड गर्ल कृष्णा भावसार* सहित सभी नव नियुक्त सदस्यों वसुधारानी महाजन, कार्तिक गुप्ता, अनिक्षा चौहान, वीरसिंह चौहान, दक्ष कुशवाह, वैष्णवी जैन, भावेश यादव और परी मंडलोई ने शपथ ग्रहण कर विद्यालय की मर्यादा और गौरव को बनाए रखने का संकल्प लिया।
विद्यालय के निदेशक *डॉ. ओ. पी. खंडेलवाल* ने अपने उद्बोधन में नेतृत्व में सेवा भाव के महत्व को रेखांकित किया और विद्यार्थियों को शैक्षणिक व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह आयोजन विद्यालय की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसके तहत वह भविष्य के जिम्मेदार और मूल्यवान नेताओं का निर्माण करता है।
