बड़वानी / श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शुक्रवार शाम केन्द्रीय जेल बड़वानी में एक भव्य सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। शाम 5 बजे से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में बंदियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कृष्ण भजन प्रस्तुत किए तथा द्यूत क्रिया पर आधारित नाट्य मंचन किया। इस नाटक में नशे और अन्य व्यसनों से होने वाले विनाशकारी परिणामों को चित्रित करते हुए समाज को इन बुराइयों से दूर रहने का प्रेरणादायक संदेश दिया गया।
नाट्य मंचन और भक्ति गीतों ने समूचे वातावरण को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान श्रीकृष्ण जाप से पूरा परिसर गूंज उठा।
मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा – मैं आप सबको अपना परिवार मानता हूँ। समाज में पुनः सम्मानजनक जीवन जीने के लिए मैं हर संभव सहयोग के लिए तत्पर हूँ। यदि किसी भी बंदी को किसी सहायता की आवश्यकता हो तो वह पैरोल, जमानत अथवा रिहाई उपरांत निःसंकोच मुझसे संपर्क कर सकता है।
सांसद ने बंदियों की प्रस्तुतियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
इसके पश्चात आकर्षक झांकी का अनावरण एवं भगवान श्रीकृष्ण जन्म की झलक प्रस्तुत की गई। श्रद्धा भाव से सभी ने सामूहिक आरती में भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन श्री विनय काबरा (सहायक जेल अधीक्षक) ने किया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक सुश्री शेफाली तिवारी ने कहा कि – जेल प्रशासन का उद्देश्य केवल दंड देना नहीं है, बल्कि बंदियों को आत्मसुधार और सकारात्मक ऊर्जा के मार्ग पर अग्रसर करना है। ऐसे सांस्कृतिक आयोजन बंदियों को आत्मिक शांति प्रदान करते हैं और उनमें समाज से जुड़ने की नई आशा जगाते हैं। आने वाले समय में भी ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर बड़वानी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र जाट, पूर्व नगर अध्यक्ष मिथुन यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय वास्कले, शिवम मिश्रा, जेल अधीक्षक सुश्री शेफाली तिवारी, राधेश्याम वर्मा, श्री विनय काबरा, श्रीमती संस्कृता जोशी, सहायक जेल अधीक्षक श्री दिनकर पाटिल, श्री विक्रम पाटीदार, श्री रुमालसिंह अलावा, मुख्य प्रहरी एवं अन्य जेल स्टाफ, साथ ही बड़ी संख्या में बंदी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी बने।
