बड़वानी /  लायंस क्लब बड़वानी सिटी के नेत्र शिविर में आए 9 मरीजों का बड़वानी जिला अस्पताल में होगा नेत्र ऑपरेशन।

लायन महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि शिविर में बड़वानी जिले के अलावा वड़ोदरा, नासिक तक के मरीज़ अपनी आंखों की जॉच कराने आए। जिला अस्पताल में लगे इस नेत्र शिविर में 78 मरीजों का डॉ विमलेश चोयल और डी डी पी एम दीपक सोनी, कैम्प कोऑर्डिनेटर रविन्द्र टेकाम ने नेत्र परीक्षण किया। परीक्षण पश्चात 10 मरीज़ में मोतियाबिंद पाया गया। एक मरीज की आंख में इंस्फेक्शन होने से लैंस प्रत्यारोपण नहीं किया जा सका। सिस्टर सुषमा वाजपेई ने मरीजों की ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जॉच की।

लायन के टी मंडलोई ने कहा कि जिला अस्पताल बड़वानी में नेत्र शिविर के अलावा भी डॉक्टर विमलेश चोयल द्वारा मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जा रहे हैं।

लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा  भर्ती मरीजों को भोजन कराया गया। लायन साबिर रौनक ने  सभी अस्पताल स्टॉफ का आभार व्यक्त किया। अगला नेत्र शिविर दिनांक 30 अगस्त को जिला अस्पताल में लगेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *