बड़वानी / थाना बड़वानी पुलिस ने हाल ही में हुई चोरी की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के मामलों में संलिप्त आरोपी  काशीराम पिता स्व. जैवसिंह, उम्र 27 वर्ष, निवासी कैलाश नगर के सामने डीआरपी लाइन, बड़वानी को दबोचा । आरोपी से पूछताछ पर चोरी गया लोहा एवं मशीनरी जिसमें लोहे के तराफे – 71 नग, सरिया काटने की कटर मशीन – 03 नग,  छोटी टाइल्स कटर मशीन – 01 नग  बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹1,05,000/- (एक लाख पाँच हजार रुपए) है।

घटना का खुलासा

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर एवं एसडीओपी बड़वानी श्री दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश सिंह कुशवाह द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने घटना स्थल व आसपास के लोगों से पूछताछ की, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तथा मुखबिर की सूचना पर आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने उत्कृष्ट विद्यालय परिसर से चोरी की वारदात को स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी गया सम्पूर्ण मशरुका बरामद की । गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय बड़वानी में पेश किया गया।

 

इनकी रही विशेष भूमिकाः

  1. निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी बड़वानी
  2. प्र.आर. संदेश (क्र. 407)
  3. प्र.आर. दीपक डोडियार (क्र. 29)
  4. प्र.आर. हरेसिंह अलावा (क्र. 342)
  5. उ.नि. रितेश खत्री (सायबर सेल)
  6. प्र.आर. योगेश
  7. आर. मडिया डावर की सराहनीय भूमिका रही।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *