बड़वानी  /  खरगोन-बड़वानी के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। लंबे समय से विद्यार्थियों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा की जा रही मांग पर अब क्षेत्र में एल.एल.एम. (Master of Law) पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।

इस संदर्भ में क्षेत्रीय सांसद गजेंद्रसिंह पटेल ने बताया कि इस मांग को लेकर लगातार प्रयास किए गए और उच्च शिक्षा विभाग से आग्रह किया गया। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप, अब शासकीय विधि महाविद्यालय, बड़वानी एवं क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, खरगोन में स्नातकोत्तर विधि पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

सांसद पटेल ने कहा – प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री आदरणीय डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में उच्च शिक्षा को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। एल.एल.एम. पाठ्यक्रम की शुरुआत हमारे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और विधि शिक्षा के विस्तार की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने आगे कहा कि इस निर्णय से न केवल खरगोन-बड़वानी संसदीय क्षेत्र के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा, बल्कि आस-पास के जिलों के विधि के विद्यार्थियों को भी उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही इस निर्णय को क्षेत्र के विद्यार्थियों और अभिभावकों ने अत्यंत सराहनीय कदम बताया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *