बड़वानी / संस्था जिला विद्युत कर्मचारी साख सहकारी समिति मर्यादित बड़वानी की 37 वी वार्षिक साधारण सभा शनिवार दिनांक 28/08/2025 को श्री सखाराम खाते, कार्य यंत्री म.प्र. प.क्षेत्र विद्युत वितरण क.सेन्धवा (स/स) के विशेष आतिथ्य एवं श्री रमेश साहू जी के मुख्य आतिथ्य एवं संस्था अध्यक्षा श्रीमती बबीता वर्मा की अध्यक्षता मे संस्था के प्रगति भवन संख्या कार्यालय पर संपन्न हुई। कार्यक्रम का प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि का स्वागत फूल मालाओ द्वारा श्री नन्नु लोनारे, श्रीअशोक जोशी श्री मुकेश पाटीदार , श्री जे. एन. पाटीदार, श्री अवधेश नामदेव, श्री महिपाल सिंह, श्री अखिलेश शर्मा, श्री दादूसिंग व अन्य सदस्यों द्वारा किया गया। इसी सत्र में संस्था सदस्यों के प्रतिभावान बालक- बालिका को जिन्होने बोर्ड परीक्षार प्रथम श्रेणी/मेरीड मे उत्तीर्ण की है जिनमे 5. वी मे प्रथम पिता अवधेश नामदेव,
‘अक्षय दिलीप वास्कले, 8वी बोर्ड मे-कु· माही जयपाल वास्कले, कु. नंदिनी सचिन राठोड, 10 वी बोर्ड में – वैभव नामदेव पिता अवधेश नामदेव, मोक्ष बालकृष्ण ठाकुर, मनमीत पिता घनश्याम पाठोदे, कु शारदा धनश्याम पाठदे, 12 वी मे- कुणाल राजाराम चौहान, एवं कु. जगदीशचंद गेहलोत को प्रशस्तिपत्र एवं 1100/- नगद पुरस्कार दिया गया।पश्चात संस्था के मंडल / कंपनी से सेवानिवृत सदस्यों मे श्री कृष्णा म्हाले, श्रीकिशन तिवारी, श्री एस के कर्मा,श्री राधेश्याम पाटीदार,श्री मधुकर सेन, श्री दितन मांगीलाल, श्री सी० के० गुजर,श्री गुलाब सोळंकी एवं श्री गंगाराम मेधन को 25000/ की सेवानिवृत्ती सहायता राशि का चेक एवं शॉल श्रीफल देकर सम्मानीत किया गया। साथ ही स्व. राजाराम सोनिस की आश्रिता श्रीमती हीरा बाई खेतिया को भी 25000/- कुटुम्ब सहायता राशि का चेक प्रदान कीया गया।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री शोभाराम खर्ते जी ने अपने उदबोधन मे कहा की सही मायनों मायनों मे सरकारी संस्थाए विषम परिस्थितियों में संबल प्रदान करने वाली संस्था बतलाया जिसके फलस्वारूप संस्था सदस्य साहूकारो के मोटे ब्याज से छुटकारा पाया। साथ ही कार्यक्रम के द्वितीय ● सत्र मे संस्था सदस्यों को उनके प्रश्नो का उत्तर देते हुए संस्था सचिव श्री मो. सादिक शेख द्वारा गहन-चार्चो एवं विचार विमर्श कर सस्था में ऋण पर ब्याज 12% लिया जावेगा को यथावत रखा जावे, संस्था के बजट अनुसार कम्प्यूटराइज करने, संस्था के निर्मित भवन की आय बढ़ाने, सेवानिवृत्त सदस्यों को बैक द्वारा ऑटोडेबीर करने, संस्था के सेवानिवृत्त सदस्यों जिन्होने अनिवार्य अमानत नही जमा की है को तीन नोटिस देने के उपरान्त सदस्यता समाप्त करने जैसे प्रस्ताव पारित किये। संख्या अध्यक्षीय उदबोधन श्रीमती बबीता वर्मा व्दारा दिया गया एवं अंकेक्षित आय-व्यय पत्रको का वाचन श्री संतोष सोंलकी द्वारा किया गया । अन्त मे आभार बैंक प्रतिनिधी श्री वी.के. पाटीदार ने माना ।
