बडवानी /  रविवार को स्थानीय शिव शंकर के हाल में गुरमीत सिंह गांधी फैंस क्लब तथा स्वर संगम ग्रुप द्वारा स्वर्गीय मुकेश जी की याद में संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया ।जिसमें बड़वानी ,खरगोन,मनावर,सिंघाना के गायकों द्वारा मुकेश जी के सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई।

ओ जाने वाले, युग युग से, झूमती चली हवा, जीना यहां मरना यहां जैसे सुमधुर गीत श्याम पांडे, सुनीता मोरे,अविनाश दुबे,मौसमी जोशी,गुरमीत सिंह गांधी, सुनीता शुक्ला, किशोर फड़के,सुनील परमार, कपिल भाटिया,राकेश निमाड़ी ,रक्षंदा खान, संस्कृति पंडित, संजय मंडलोई,समीर खान,परवेज खान , नरेश रायक,राधा सोनी ने प्रस्तुति दी।

स्वर संगम परिवार के स्व बालकृष्ण कुमरावत,स्व मोहसिन खान,स्व संदीप पटेल,स्व सईद खान पठान एवं स्व जगमीत सिंह बुधराजा रिंकू को भी संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में उपस्थित सुरेश पटेल,डॉ लखनलाल कुमावत, जितेंद्र जैन,पार्षद सचिन शर्मा ने सभी कलाकारों को सफल कार्यक्रम की बधाई दी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *