बड़वानी /जिला सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे ने गुरूवार को अपने, केन्द्रीय जेल के निरीक्षण के दौरान, बन्दियों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को स्वंय चखकर देखा साथ ही बन्दिशों से भी चर्चाकर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की । 

      जिला सत्र न्यायाधीश के केन्द्रीय जेल के निरीक्षण के दौरान अपने साथ मुख्य न्ययिक मजिस्ट्रेट श्री महेशकुमार झा, अपर जिला सत्र न्यायाधीश एंव विधिक सहायता प्राधिकरण के सचिव श्री हेमन्त जोशी, जेलर एसबी सरण भी थे ।

केन्द्रीय जेल के निरीक्षण के दौरान श्री कोठे ने बन्दियों से भी चर्चाकर उन्हे मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी प्राप्त की साथ ही बन्दियों को उनके कानूनी अधिकारों से भी अवगत कराया । इस दौरान न्यायाधीशों ने पुरूष एवं महिला बन्दी सेल का भी निरीक्षण कर सेल में उपलब्ध सुविधाओं को भी देखा । निरीक्षण के दौरान जिला सत्र न्यायाधीश श्री कोठे ने जेल परिसर के अन्दर निर्माणाधीन वाच टावर, सुरक्षा हेतु दीवारों पर लगाये गये तार फेसिंग, चिकित्सालय कक्ष, विडियो कांफ्रेसिंग कक्ष, रसोईघर,सुतारी कक्ष, का भी निरीक्षण किया ।

रोटी सब्जी को देखा चखकर

      जेल निरीक्षण के दौरान जिला सत्र न्यायाधीश श्री कोठे ने बन्दियों को दिये जा रहे भोजन को स्वंय चखकर देखा । इस दौरान उन्होने किचनघर में पहुंचकर बनाये जा रही रोटी एवं बनी फत्तागोभी टमाटर की सब्जी को चखकर देखा एवं उसकी गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया । इस दौरान जिला सत्र न्यायाधीश ने खाना बना रहे बन्दियों से भी चर्चाकर जाना कि रोज कितनी सब्जी एवं रोटी बनती है । खाना बनाने में कितना समय लगता है । खाना बनाने हेतु किस प्रकार उनकी ड्यूटी लगाई जाती है ।

उद्यमिता केन्द्र पहुंचकर देखा बन्दियों की रचनात्मक सोच से बनी सामग्रियों को

      जेल निरीक्षण के दौरान जिला सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे ने जेल के अन्दर संचालित उद्यमिता केन्द्र का भी निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होनें टूथपेस्ट के खाली खोल से बनी गृह उपयोगी एवं सजावटी सामग्री को भी देखा एवं बन्दियों की रचनात्मक सोच की भूरी-भूरी प्रशंसा की । इस दौरान श्री कोठे ने कारपेन्टरी कक्ष का भी दौराकर बन्दियों द्वारा बनाये जा रहे लकडी की सामग्री एवं दरी का भी अवलोकन किया ।

महिला सेल पहुंचकर ली बच्चे की जानकारी

      जिला सत्र न्यायाधीश ने केन्द्रीय जेल निरीक्षण के दौरान महिला सेल भी पहुंचकर वहां रह रही महिला बन्दियों से चर्चा कर मिल रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की । इस दौरान उन्होने एक महिला बन्दी के साथ रह रहे छोटे बच्चे को भी मिल रही सुविधाओं संबंधी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश जेल पदाधिकारियों को दिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *