बडवानी / अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ दिल्ली द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष  के विद्यालयों में एक सितंबर 2025 से मेरा विद्यालय मेरा स्वाभिमान अभियान चलाया जाएगा।

शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल जोशी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत  विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा साझा संकल्प लिया जाएगा,की हम सब मिलकर अपने विद्यालय को स्वच्छ ,अनुशासित,हरित तथा प्रेरणास्पद बनाए रखेंगे।

विद्यालय की संपदा संसाधन तथा समय को राष्ट्रधन मानते हुवे उनका संरक्षण विवेकपूर्ण उपयोग करेंगे। विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाएंगे जहां कोई भेदभाव नहीं होगा।सभी सम भाव से सीखने और सिखाने के पथ पर अग्रसर होंगे। हम इस विद्यालय को एक संस्था नहीं, अपितु संस्कार सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुवे उसका गौरव बढ़ाने हेतु सतत प्रयत्नशील रहेंगे। सभी एक साथ दृढ़ संकल्प लेंगे कि हमारा विद्यालय हमारी आत्मा का अभिमान है और राष्ट्र निर्माण का आधार है।।

शिक्षक संघ द्वारा इस प्रकार के पोस्टर का निर्माण भी कराया हैं जिसका विमोचन सहायक आयुक्त जे एस डामोर ने किया। इस अवसर पर शिक्षक संघ से प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला सचिव संतोष मिश्रा,कोषाध्यक्ष आलोक जोशी, संगठन मंत्री प्रभाकर निवडुंगे, संजय आवासीया , अखिलेश जोशी , एलेक्स थॉमस,सुनील मुकाती, इंदर सिंह भाबर , मगन सिंह आर्य, रघुवीर सोलंकी आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

इन पोस्टर को जिले के प्रभारी सुनील मुकाती एवं जिला सचिव संतोष मिश्रा सहायक संचालक जन जातीय कार्य विभाग द्वारा संपूर्ण जिले की स्कूलों में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों तथा जन शिक्षकों के माध्यम से पहुंचाया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *