बड़वानी / राजकुमार खंडेलवाल स्मृति हायर सेकंडरी स्कूल में गणेश चतुर्थी पर्व का आयोजन बड़े ही धूमधाम और परंपरागत तरीके से किया गया। इस वर्ष विद्यालय में लगातार 33वें वर्ष गणेशोत्सव की परंपरा को निभाते हुए विधिविधान से गणेशजी की स्थापना की गई।
स्थापना अवसर पर विद्यार्थियों ने परंपरागत मराठी वेशभूषा धारण कर सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत की।
विद्यालय के प्राचार्य श्री माधव खंडेलवाल ने कहा कि गणेशोत्सव केवल आस्था का पर्व नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, एकता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है।
