बडवानी / नगर की प्रमुख सांस्कृतिक संस्था स्वर संगम की स्थापना 1984 में हुई थीं। प्रतिवर्ष रणजीत चौक बडवानी के प्रांगण में भव्य गरबा पंडाल के माध्यम से नौ दिनों तक गरबा प्रस्तुतियां कलाकारों द्वारा दी जाती हैं।
स्वर संगम की स्थापना के मंडल अध्यक्ष श्री बालकृष्ण कुमरावत का स्वर्गवास हो जाने से, समिति द्वारा आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र जैन को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
कार्यकारी अध्यक्ष- सचिन शर्मा
उपाध्यक्ष-एड विनोद मुकाती,आनंद कुमरावत नींबू विजय सोलंकी ,राहुल अग्रवाल
सचिव- संजय मोरे
सह सचिव- सचिन सोनी सरगम
कोषाध्यक्ष- वीरेंद्र राठौड़
मंदिर साज सज्जा एवं पूजन समिति प्रभारी- संजय खंडेलवाल
मुख्य संरक्षक गुरमीत सिंह गांधी सुरेश पटेल,डॉ लखनलाल कुमावत,एच पी एस भाटिया, सुनील पटेल ,आनंद हल्दीवाल , राजेश गुप्ता,राम महाजन,अजय खंडेलवाल, के मार्गदर्शन में नवरात्रि महोत्सव 2025 का कार्यक्रम संपन्न होगा।
