बड़वानी / लायंस क्लब बड़वानी ने राष्ट्रीय 40 वे नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत आम लोगों में नेत्रदान हेतु जागरूकता के लिए शासकीय कन्या हाई स्कूल बड़वानी में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया।
लायन महेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि निबंध प्रतियोगिता में 38 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान कु. दिप्ती आनन्द केवट, द्वितीय स्थान कु. रानी मगन मेहता, तृतीय स्थान पर कु. पायल दिवान सिंग परमार रही। छात्राओं को लायंस क्लब बड़वानी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष लायन कमलेश शर्मा, और डॉ विमलेश चोयल (नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने नेत्रदान का महत्व बताया।लायन राम जाट ने उपस्थित स्कूल स्टॉफ और छात्राओं को नेत्रदान कौन कर सकता है, कैसे किया जाता है आदि बाते विस्तार से समझाई। इस अवसर पर लायन जिग्नेश पटेल और प्राचार्य द्वय श्रीमति रचना पुरोहित, श्रीमति मोहिनी शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित थी।
