बड़वानी / क्रिसेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बड़वानी ने 04/09/2025 गुरुवार को स्कूल कैंपस में उत्साह के साथ केरल का प्रसिद्ध महोत्सव ओणम मनाया।छात्रों और शिक्षकों ने एक साथ स्कूल के अंदर फूलों के एक बहुत बड़ा रंगोली बनाया।छात्रों ने ओणम फेस्टिवल गीतों पर नृत्य किया।इस अवसर पर स्कूल के निदेशक जलील खान और नाहिद शेख, प्रिंसिपल, वाइस -प्रिंसिपल, शिक्षक और बहुत सारे छात्र इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
