बड़वानी/पिछली नवरात्रि के पहले दिन ही कांरजा से आई हाॅस्पिटल तक के लगभग 10 करोड़ की लागत से बनने वाले डिवाईडर युक्त सड़क निर्माण कार्य का धूमधाम से भूमि पूजन किया गया था। 22 सितम्बर 2025 को नवरात्रि का पावन त्योहार फिर से प्रारम्भ होगा, इस एक साल की अवधि में उक्त निर्माण कार्य आधा-अधूरा ही हो पाया है केवल अंजड़ नाके के थोड़ी आगे तक ही दोनो और की सड़क व डिवाईडर का कार्य पूर्ण हुआ है फिलहाल कार्य पूण रुप से बंद पड़ा हुआ है जिसके कारण अधूरे पड़े मार्ग पर बड़े-बड़े गड्डो कभी कीचड से़ तो कभी उड़ती धूल से न केवल राहगीर बल्कि इस क्षेत्र के व्यवसायी व रहवासी अत्यधिक परेशान हो रहे है। जितनी सड़क बनी है उसके आस-पास की पटरी भी नहीं भरी गई है। शहर में जनचर्चा है कि एक साल में आधा-अधूरा ही काम हो पाया है इससे तो ऐसा लगता है कार्य पूरा होने में एक साल और लग सकता है ? उक्त सड़क मार्ग के भूमि पूजन के बाद शहरवासियो में एक खूशी सी थी कि उक्त डिवाईडर युक्त मार्ग के बन जाने पर समस्याओ से निजात मिल जायेगी लेकिन सालभर बाद भी अधूरे पड़े कार्य के कारण समस्याओं से छुटकारा ही नही मिल रहा है। लोगो का कहना पड़ता है कि आखिर एक साल में उक्त मार्ग का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए था लेकिन पता नहीं क्यों नगर पालिका का इस और कोई ध्यान नही ंहै।
