बड़वानी / सिविल सर्जन डॉ अनिता सिंगारे ने बताया कि 15 सितंबर सोमवार को लायंस क्लब बड़वानी सिटी के सहयोग से लगने वाले नेत्र शिविर में मोतियाबिंद की जॉच कर निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण इस बार जिला अस्पताल बड़वानी में ही किए जाएंगे।

डीडीपीएम दीपक सोनी  ने कहा कि इस नेत्र शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विमलेश चोयल द्वारा जॉच कर मोतियाबिंद के मरीजों के ऑपरेशन किए जाएंगे। इस निःशुल्क नेत्र शिविर  में आने वाले मरीज अपनी पुरानी शुगर और ब्लड प्रेशर की जॉच रिपोर्ट यदि हो तो वह भी साथ में लेकर आवे। महिला मरीज अपने सिर के बाल धोकर आवे क्योंकि लैंस प्रत्यारोपण के बाद 25 दिन तक बाल (सिर) नहीं धोना है।

कैम्प कोऑर्डिनेटर रविन्द्र टेकाम ने बताया कि चयनित मोतियाबिंद के मरीज़ के साथ में एक व्यक्ति का होना जरूरी है। शिविर वाले दिन नेत्र मरीजों को  लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई है।

लायन के टी मंडलोई, लायन हरीश शर्मा, लायन सुधीर पाण्डेय, लायन महेश जोशी,लायन श्रीराम यादव, लायन राम जाट आदि सदस्यों ने इस निःशुल्क नेत्र शिविर का अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठाने की अपील की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *