बड़वानी / शासन के निर्देशानुसार जिले में भी 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जायेगा। इसके लिए कलेक्टर श्रीमति जयति सिंह ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में बैठक लेकर पखवाडे़ के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री जेएस डामोर, सीएमएचओ डॉ. सुरेखा जमरे, सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे, सीएमओ बड़वानी श्रीमती सोनाली शर्मा, सामाजिक न्याय विभाग के सहायक संचालक श्री रौनक सोलंकी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में दिये गये निर्देश
ऽ सेवा पखवाड़े का शुभारंभ 17 सितम्बर को होगा। इस दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन पीएम श्री शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी में किया जायेगा।
ऽ जिले के 60 स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मरीज की बीमारी की स्क्रीनिंग करते हुए बीमारी के अनुसार डाटा संग्रहित किया जायेगा।
ऽ नगर पालिका, उद्यानिकी, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पौधारोपण करते हुए पौधों की सुरक्षा का कार्य भी किया जाये।
ऽ पखवाडे़ के अंतर्गत सामाजिक न्याय विभाग द्वारा विशेष शिविर लगाकर 0 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों का चिन्हांकन कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी बनवाई जाये।
ऽ स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा स्कूलों में वाद-विवाद, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये।
ऽ नगर पालिका एवं नगर निकायों द्वारा शहरों एवं नगरो को आकर्षक एवं सुंदर बनाने हेतु चौराहो, मुख्य दीवारो, पार्को को रंग रोगन करते हुए चित्रकारी की जाये।
ऽ जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में कार्यालय प्रमुख अपने स्टाफ के साथ कार्यालय की साफ-सफाई का कार्य करे, क्योकि स्वच्छता की शुरूआत स्वयं से ही होती है।
ऽ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामों में जगह-जगह फैले हुए कूड़े को एक जगह पर एकत्रित करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया जाये।
