बड़वानी/वैसे तो छोटी कसरावद नर्मदाजी किनारें अवैध कच्ची शराब माफियाओं पर बड़वानी पुलिस समय-समय पर कार्यवाही करती ही आई है। उसके बाद भी फिर से एक्त कारोबार जगह बदल कर किये जाने की खबर पुलिस प्रशासन को मिली थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक बड़वानी डीआर. तेनिवार ने टीआई राजेश यादव को नर्मदा जी के किनारे बन रही कच्ची शराब पर दबिश के लिए निर्देशित किया। टीआई श्री यादव ने अपनी टीम के आरक्षक जगजोतसिंह, सुरेन्द्र, अंतर सिंह, बलवीर एवं लाइन के ५ आरक्षक गजराज, जय राम, सुरेश, अजय एवं कुलदीप को शामिल कर आज सुबह ६ बजे एसपी के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी सुनीता रावत एवं एसडीओपी अंतर सिंह जमरा के मार्गदर्शन में कसरावद पुल के पास नदी किनारे जंगल एवं झाड़ियों के बीच चल रही भट्टी पर दबिश दी।

आरोपियों ने अपना शराब बनाने का अड्डा बदल दिया था, इसलिए पुलिस ने नए स्थाल को खौज निकाला। ज्ञात हो कि शराब निर्माण स्थल का रास्ता गांव के बीच में से होकर गुजरता है उसके बाद जंगल झाड़ियों से होकर गुजरने के बाद नर्मदा के तट पर पहुंचना पड़ता है। आरोपियों के पास नाव होती है जैसे ही पुलिस को वह दूर से देखते हैं तो वह नाव में बैठकर भाग जाते हैं, आज की दबिश में पुलिस के जवानों ने नर्मदा जी में कूदकर ११ ड्रम महुआ लहान के निकाले, एवं मौके पर ही ११ ड्रमों में भरे करीब ५०० किलोग्राम महुआ लहान,लोहे के तपेले, मटके, पाइप और शराब निर्माण की समस्त सामग्री नष्ट की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *