बड़वानी / विशवुड एकेडमी, बड़वानी में शनिवार को एक भव्य सांस्कृतिक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें 700 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय संस्था स्पीक मैके (SPIC MACAY) के सहयोग से निःशुल्क आयोजित करवाया गया।

कार्यशाला की विशेष अतिथि और कलाकार सुश्री इवाना सरकार (कोलकाता, पश्चिम बंगाल) रहीं, जिन्होंने अपने नृत्य के माध्यम से राधा के रूप सौंदर्य और श्रृंगार रस का जीवंत मंचन किया। उनकी प्रस्तुति में श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का अभिनय इतना मोहक था कि पूरा सभागार भक्ति और आनंद से सराबोर हो उठा।

इवाना सरकार ने केवल नृत्य ही नहीं प्रस्तुत किया, बल्कि विद्यार्थियों को मणिपुर राज्य की संस्कृति, वहाँ के लोगों और उनकी परंपराओं के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि  स्पीक मैके एक सांस्कृतिक आंदोलन है ।

नृत्य केवल कला नहीं, बल्कि संस्कृति और जीवन का आईना है। विशेष आकर्षण तब रहा जब उन्होंने बच्चों को मंच पर बुलाकर मणिपुरी नृत्य की मुद्राएँ सिखाईं। विद्यार्थियों ने पूरे मनोयोग से इनका अभ्यास किया और भारतीय शास्त्रीय कला की गहराई को प्रत्यक्ष अनुभव किया।

विद्यालय के डायरेक्टर श्री रुद्राक्ष तिवारी ने कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और सांस्कृतिक संवेदनशीलता को नई दिशा देती है। उन्होंने कहा कि “ऐसे आयोजन बच्चों को न केवल भारतीय परंपराओं से जोड़ते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और कला के प्रति सम्मान की भावना भी विकसित करते हैं।”

इस अवसर पर विद्यालय परिवार, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने इवाना सरकार की नृत्य प्रस्तुति और उनकी सहज शैली की सराहना करते हुए आयोजन को अविस्मरणीय बताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *