बडवानी / ग्राम पंचायत तलून खुर्द में खाटु श्याम मंदिर प्रांगण में मां नर्मदा परिक्रमा पथ आश्रम स्थल पर पोधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सरपंच ने बताया कि यहां पर मां नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिये मांगलिक भवन निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू किया जायेगा । परिक्रमा वासियों उत्तम आवश्यकता रहेंगी एवं गांव से जुड़ें धार्मिक संस्कृति कार्यक्रम किया जायेगा। मां नर्मदा परिक्रमा पथ आश्रम स्थल पर आयोजित कार्यक्रम श्री बलवंत पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष बड़वानी, पप्पू पटेल जनपद पंचायत बड़वानी अध्यक्ष, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भूपेंद्र गोयल, लोकेश नरगावे सरपंच अरूण चोहान उपसरपंच एवं शासकीय कर्मचारी एव ग्राम पंचायत पंचगण सन्तोष नागोर कैलाश कुमावत हरि गेहलोत। डां चादोरे राजु चोधरी अमर सिंह जाट मुकेश जाट राज जाट जगदीश जाट जैमाल पटेल संदीप जाट विजय जाट रामरतन नागोर समस्त ग्रामवासियों उपस्थित रहे हैं।
