बड़वानी/ कारंजा से हाॅस्पिटल तक मार्ग चैड़ककरण के साथ डिवाईडर सड़क बनाई जा रही है, कारंजा से पट्रोल पम्प  तक लगभग मार्ग बनकर आवागमन प्रारम्भ हो चुका है। नगर पालिका ने जैसे ही डिपो, नगरपालिका कार्यालय तथा कलेक्टर बंगले के पास निर्मित पट्रोल पम्प के सामने रोड़ बना तो इन स्थानों पर तत्काल गति अवरोधक लगवा दिये थे ताकि रोड़ क्रासिंग करने वाले के साथ कोई अनहोनी न होने पाये, वही अजंड़ नाका चैराहे पर रोड़ काफी समय से बनकर तैयार होकर आवागमन भी शुरु हो चुका है। सड़क चैड़ीकरण में चढ़ाई खत्म होने से दो पहिया व चार पहिया वाहन बहुत अधिक गति से दोड़ रहे ह,ै चैराहे पर भी  वाहन चालक क्रासिंग करने वालो को नजरअंदाज कर रहे है जबकि इस चैराहे पर कालोनियांे के मुख्य मार्ग लगे हुए है और स्कूल वाहन से छोटे-छोटे बच्चे भी उतरते-चढते है रहवासियों का भी आना-जाना लगा रहता है लेकिन नगर पालिका व्दारा अभी तक इस चैराहे पर गति अवरोधक  नहीं लगवाऐ है जिससेे छोटी-छोटी वाहन एक्सीडेंट की घटनाऐं तो रोजाना होते देखी जा सकती है लेकिन कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है ? प्रषासन ने तत्काल संज्ञान में लेकर इस चैराहे पर गति अवरोधक(स्पीड ब्रेकर) लगवाये जाना चाहिए ताकि किसी के साथ  कोई बड़ी घटना-दुघर्टना न होने पाये।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *