बड़वानी / लायंस क्लब बड़वानी सिटी और जिला अस्पताल बड़वानी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नेत्र शिविर में 9 मरीजों का हुआ निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण।
लायन महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर आयोजित नेत्र शिविर में बड़वानी जिले के नेत्र मरीज अपनी आंखों की जॉच कराने आए। “स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान” के तहत जिला अस्पताल में लगे इस नेत्र शिविर में 58 मरीजों का डॉ विमलेश चोयल और डी डी पी एम दीपक सोनी, कैम्प कोऑर्डिनेटर रविन्द्र टेकाम ने नेत्र परीक्षण किया। 58 मरीजों में 41 महिला मरीजों का परीक्षण परीक्षण हुआ जिसमें 6 महिलाओं और 3 पुरुष कुल 9 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया। जिनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया।
लायन महेश जोशी ने कहा कि सिस्टर मनजीत कौर और सिस्टर भारती मंडलोई ने सभी महिला मरीजों को अपनी उचित साफ सफाई के साथ साथ शरीर को स्वास्थ्य रखने तथा समय समय पर दवाई लेने की विशेष समझाइश दी गई ।
लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा भर्ती मरीजों को भोजन कराया गया। लायन के टी मंडलोई ने सभी अस्पताल स्टॉफ का आभार व्यक्त किया। अगला नेत्र शिविर दिनांक 24 सितंबर को जिला अस्पताल बड़वानी में लगेगा।
