बड़वानी / जिले के खेल, युवा, सामाजिक मुद्दों पर कार्य करने के लिए जिले के युवा संगठित होकर कार्य करेंगे। जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम को सेगांव की निजी होटल में जिले के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ियों ने एक बैठक की। इसमें गुजरात, खरगोन, इंदौर जिले सहित स्थानीय पूर्व खिलाड़ियों ने भाग लिया। पूर्व खिलाड़ियों की ओर से गोपाल काग ने बताया कि लंबे समय से बड़वानी का खेल स्तर संतोषप्रद नहीं रहा है। ऐसे में जिले की प्रतिभाओं के उत्थान के लिए यंग ब्रदर्स स्पोर्ट्स एंड यूथ वेलफेयर सोसाइटी बनाई गई है। इसमें जिलेभर के पूर्व खिलाड़ी जुड़ सकेंगे। इस दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी संतोष देशमुख, विष्णु बनड़े, लोकेंद्र राठौड़, देवेंद्र जोशी, विरेन्द्र वर्मा, गोपाल काग, सचिन मोरे, विनोद चौहान, वसीम खान, आशीष थॉमस,रवि खड़सोंधनी, अब्दुल समद, समीर खान, नवाज शेख, मोइनुद्दीन खान आदि मौजूद रहे। संचालन श्री मोरे व श्री काग ने किया व आभार श्री वर्मा व श्री जोशी ने माना।

बनडे अध्यक्ष काग बने सचिव

जानकारी के अनुसार सामाजिक संगठन का अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी व समाजसेवी विष्णु बनड़े व सचिव पूर्व राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी व कोच गोपाल काग को चुना गया। इसके अलावा पूर्व राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी विरेन्द्र वर्मा को उपाध्यक्ष व पूर्व राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी लोकेंद्र राठौड़ को कोषाध्यक्ष चुना गया।

स्थानीय खिलाड़ियों को करेंगे प्रोत्साहित

अध्यक्ष श्री बनड़े ने बताया कि जैसा नाम है यंग ब्रदर्स वैसे ही यंग ब्रदर्स बन का क्षेत्र की सेवा करेंगे। इसके अंतर्गत स्थानीय बच्चों को खेल से जोड़ेंगे। बाल विकास, नशा मुक्ति, पर्यावरण आदि सामाजिक कार्यों को किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि यांग ब्रदर्स फुटबॉल क्लब विगत पांच दशकों से खेल के क्षेत्र में सेवाएं दे रहा है। यहां अभ्यास करने वाले अनेक खिलाड़ी राज्य, राष्ट्रीय, विश्वविद्यालयीन आदि स्तर पर खेल कौशल के प्रदर्शन के चुके हैं साथ ही पुलिस, खेल आदि विभागों में सेवाएं भी दे रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *