बडवानी / राजकुमार खण्डेलवाल स्मृति हायर सेकेंडरी स्कूल में आज दिनांक 27 सितम्बर 2025 को नवरात्रि पर्व के अवसर पर डांडिया रास कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने आकर्षक वेशभूषा में डांडिया प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और पारंपरिक परिधान को प्रोत्साहित करने हेतु बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता भी रखी गई, जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
प्राचार्य श्री माधव खण्डेलवाल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन बच्चों में भारतीय संस्कृति के प्रति गौरव, उत्साह एवं सामाजिक एकता की भावना जागृत करते हैं।
