बड़वानी / जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने ग्राम पंचायत सोंदुल के पंचायत सचिव जितेंद्र चैहान को अपने शासकीय दायित्वों में लापरवाही दर्शाने एवं शासकीय योजना का लाभ गलत तरीके से देकर शासकीय राशि का दुरुपयोग करवाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में श्री चैहान का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय बड़वानी नियत किया गया है। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार सोंदुल के उक्त पंचायत सचिव ने मुख्यमंत्री संबल योजना, जनकल्याण एवं नया सवेरा योजना में ग्राम के मोहन, कैलाश, श्याणा की मृत्यु उपरांत पंजीयन कर उनके परिवार को गलत तरीके से योजना में मिलने वाली राहत राशि उपलब्ध कराकर शासकीय राशि का दुरुपयोग करवाना जांच में सही पाया गया है ।
——————————————————-
