व्यक्ति के स्वास्थ को प्रभावित करने वाला सबसे बड़ा कारक शरीर को मिलने वाला पोषण हैं, क्योंकि शरीर को अच्छे स्वास्थ के लिए संतुलित मात्रा में पोषक तत्वों और ऊर्जा की आवश्यकता होती हैं. संतुलित आहार में जो आवश्यक तत्व होते हैं उनके नाम है : प्रोटीन, वसा, कार्बोहायड्रेट, विटामिन कम या ज्यादा मात्रा में इन तत्वों को लेने से स्वास्थ्य पर बूरा प्रभाव पड़ सकता हैं. वास्तव में कुपोषण समाज की स्वास्थ सम्बन्धित समस्याओं में मुख्य समस्या बन चुकी हैं क्युकी आज का युवा अपने शरीर को फिट रखने की चाहत में पोषक तत्वों में समझोता करने लगता है,उस पर खाने में जंक फ़ूड की अधिकता भी शरीर में पोषक तत्वों की कमी करती हैं. बच्चो को जंक फूड से बचाना चाहिए रेगुलर चेकअप व डाईटीशियन की सलाह से बच्चो को सही पोषण व आहार दे कर स्वस्थ रखा जा सकता है व इससे उनका उचित विकास होता है

उक्त विचार पालको के सम्मुख क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में वलिडेक्टरी सरेमिनी के अवसर पर मुख्य अतिथि डाईटीशियन व सहायक प्राध्यापक दीपाली निगम ने रखे! इस अवसर प्री प्रायमरी के विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट व पुरस्कार वितरित किये गए संस्था के संचालक जुबेर शेख ने अपने उद्बोधन में कहा कि 5 वर्ष की आयु तक बच्चे के मस्तिष्क का विकास तेजी से होता है इस आयु ने बालकअपने आस पास के वातावरण से जो सीखता है उस का प्रभाव उस पर जीवन भर रहता है आने वाली पीढ़ी को संस्कारित करना है तो बाल्य काल से ही संस्कार देने होंगे !

कार्यक्रम का संचालन नन्दिनी जोशी ने किया व आभार आयुषी पाटीदार ने व्यक्त किया ! इस अवसर पर जलील खान, सुमन पटेल,प्रियंका काला, नेहा चौहान ,दीपेश कनासिया पालक व विध्यार्थी उपस्थित थे !
