बड़वानी  / पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर के नेतृत्व में शनिवार देर रात जिलेभर में विशेष कॉम्बिंग गश्त एवं चैकिंग अभियान संचालित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करना, अपराधियों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखना, तथा असामाजिक तत्वों पर निरंतर निगरानी सुनिश्चित करना था। अभियान में एएसपी, एसडीओपी, थाना प्रभारियों सहित 300 से अधिक पुलिस बल की संयुक्त भागीदारी रही।

कांबिंग गश्त के दौरान जिला बड़वानी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में 37 गिरफ्तारी वारंट तथा 17 स्थायी वारंट तामील किए गए। इसके अतिरिक्त जिले में कुल 71 निगरानी बदमाशों की चेकिंग की गई, जिनमें से 53 निगरानी बदमाश डिजिटल बीट ऐप के माध्यम से चैक किए गए। इसी प्रकार 116 गुंडों की चेकिंग की गई, जिनमें 92 गुंडे डिजिटल बीट ऐप के माध्यम से चैक किए गए।

इसके अलावा 09 संपत्ति संबंधी अपराधियों (चोरी/नकबजनी/लूट/डकैती) की चेकिंग की गई तथा हाल ही में जेल से रिहा हुए 02 संपत्ति संबंधी अपराधियों की भी चेकिंग की गई। साथ ही 01 जिला बदर अपराधी की गतिविधियों की भी चेकिंग की गई।

अवैध शराब के मामले में 05 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए कुल 88.600 लीटरअवैध शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 8,900/- रुपए आंकी गई।

पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने कहा कि “अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ीकरण की दिशा में यह एक संयुक्त एवं प्रभावी पहल है। इस प्रकार की कांबिंग गश्त एवं निगरानी संबंधी कार्रवाइयाँ आगे भी निरंतर जारी रहेंगी, जिससे अपराधियों में कानून का भय एवं आमजन में सुरक्षा का विश्वास बना रहे।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *