बड़वानी / जागृत हिंदू मंच, बड़वानी के तत्वावधान में कल गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025 को रामकुल्लेश्वर मंदिर परिसर, बावनगजा रोड, बड़वानी में विशाल दीपावली मिलन समारोह एवं सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य एवं लव जिहाद जैसे समसामयिक एवं समाजोपयोगी विषयों पर विचार-विमर्श होगा। कार्यक्रम में प्राध्यापक श्री भूपेंद्र भार्गव, शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी सहित अन्य प्रख्यात वक्ताओं द्वारा समाजजनों को संबोधित किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक श्री सुनील गुप्ता एवं श्री मोहित कुशवाह ने बताया कि यह आयोजन समाज में एकता, स्वाभिमान, स्वदेशी भावना एवं राष्ट्रभक्ति के प्रसार हेतु किया जा रहा है। उन्होंने नगर एवं आसपास के सभी हिंदू समाजजनों से सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित होकर दीपावली के इस पावन पर्व को धर्म, समाज और राष्ट्र समर्पण के रूप में मनाने का आव्हान किया है।
कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक सहभोज का आयोजन भी किया जाएगा। मंच के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नगर के विभिन्न वार्डों में सतत जनसंपर्क कर रहे हैं तथा समाजजनों से सहभागिता का आग्रह कर रहे हैं।
