बड़वानी / लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जन्मजयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय पर“एकता दौड़ (Run for Unity)” का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग एवं देशभक्ति के साथ किया गया। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ.सुमेरसिंह सोलंकी ने शपथ दिलवाकर हरी झंडी देकर एकता दौड़ आरम्भ की । उक्त आयोजन पुलिस प्रशासन पुलिस अधीक्षक महोदय, बड़वानी के मार्गदर्शन एवं रक्षित निरीक्षक, जिला बड़वानी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः 8:00 बजे कांरजा चौराहा, बड़वानी से हुआ, जहाँ जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी–कर्मचारी, पुलिस बल, एनसीसी कैडेट्स, एन.एस.एस के स्वयंसेवक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रतिनिधि तथा अनेक विद्यालय–महाविद्यालयों के छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेष रूप से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के कार्यक्रम अधिकारी एवं सभी स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह मेवाडे ने बताया कि हमारे स्वयंसेवकों ने “एकता में शक्ति है”, “हम सब एक हैं” जैसे नारों के साथ दौड़ में सहभागिता कर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया। यह दौड़ देश की एकता, अखंडता और सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजना चौहान ने बताया कि इस दौड़ के माध्यम से छात्रों और युवाओं में देश के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना भी जागृत हुई इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजमलसिंह राव ने स्वयं सेवकों को मार्ग दर्शन दिया ।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने एकता की शपथ ली और राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पुलिस विभाग, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग का विशेष सहयोग रहा।
