बड़वानी / प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग एवं राज्य स्तरीय नेक प्रकोष्ठ के दिशा निर्देशानुसार “आर्थिक विकास हेतु पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता” विषय पर मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम का आयोजन दिनांक 03 नवम्बर से 21 नवम्बर 2025 तक किया जा रहा है। यह कार्यक्रम ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों में संचालित हो रहा है। उक्त कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य एवं IQAC समन्वय डॉ. आशा साखी गुप्ता के आदेशानुसार एवं संयोजक डॉ. लक्ष्मी वास्केल के निर्देशन में किया जा रहा है। कार्यक्रम के समन्वय डॉ.सुनिता सोलंकी एवं सचिव डॉ. रंजना चौहान द्वारा कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना, सतत आर्थिक विकास की अवधारणा को समझाना तथा कृषि, उद्योग एवं पर्यावरण के मध्य संतुलन स्थापित करने के उपायों पर विचार-विमर्श करना है। कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 07 नवम्बर 2025 को डॉ. रंजना चौहान द्वारा “पर्यावरणीय संकट का कृषि अर्थव्यवस्था पर प्रभाव” विषय पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि जलवायु परिवर्तन, मृदा क्षरण, जल प्रदूषण एवं जैव विविधता में कमी जैसी समस्याएँ न केवल कृषि उत्पादन को प्रभावित कर रही हैं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की स्थिरता पर भी गहरा असर डाल रही हैं। इस व्याख्यान में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा पर्यावरण-संवेदनशील कृषि पद्धतियों की आवश्यकता पर चर्चा की।
