बड़वानी / पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर द्वारा माननीय न्यायालय बड़वानी से प्राप्त स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटों की तामिली सुनिश्चित करने हेतु जिले के सभी थाना प्रभारियों को विशेष अभियान ऑपरेशनहवालात चलाने के सख्त निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर एवं एसडीओपी बड़वानी श्री दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में ऑपरेशन हवालात के तहत बड़वानी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

थाना प्रभारी बड़वानी निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए योजनाबद्ध रणनीति तैयार की गई। टीम ने लगातार सर्वेillance, गुप्त सूचनाओं का संकलन एवं छापामार कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार 4 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की।

गिरफ्तार किए गए स्थाई वारंटी

???? दिनांक 07.11.2025

1- प्रकरण क्रमांक 794/2013

धारा 138 एन.आई. एक्ट

आरोपी: राकेश पिता धूलसिंह सेनानी (उम्र 32 वर्ष)

निवासी: ग्राम वर्लियापानी, थाना निवाली

गिरफ्तारी स्थान: निवाली

2 प्रकरण क्रमांक 274/2013

धारा 138 एन.आई. एक्ट

आरोपी: कय्यूम पिता मुस्तकीम मंसूरी (उम्र 50 वर्ष)

निवासी: कसरावद बसाहट, बड़वानी

गिरफ्तारी स्थान: कसरावद बसाहट, बड़वानी

दिनांक 08.11.2025

3-  प्रकरण क्रमांक 581/2020

धारा 25(बी) आर्म्स एक्ट

आरोपी: रवि पिता रमेश अवस्या

निवासी: ग्राम पिछोड़ी, बड़वानी

गिरफ्तारी स्थान: पिछोड़ी जंगल

4 प्रकरण क्रमांक 504/2020

धारा 13 जुआ एक्ट

आरोपी: दिनेश पिता दगड़िया मानकर (उम्र 35 वर्ष)

निवासी: भीलखेड़ा बसाहट, बड़वानी

गिरफ्तारी स्थान: भीलखेड़ा बसाहट, बड़वानी

सभी वारंटियों को आज दिनांक 08.11.2025 को माननीय न्यायालय बड़वानी में पेश किया गया।

यह कार्रवाई न्यायालय के वारंटों की प्रभावी तामीली और अपराधियों पर निगरानी करने के प्रति बड़वानी पुलिस की सतर्कता और जिम्मेदारी का उदाहरण प्रस्तुत करती है। पुलिस द्वारा ऐसे अभियान आगे भी लगातार संचालित किए जाएंगे।

विशेष भूमिका

थाना प्रभारी कोतवाली बड़वानी निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह,

उप निरीक्षक दीपक ठाकुर,

प्रधान आरक्षक हरेसिंह अलावा,

प्रधान आरक्षक दीपक डोडियार,

आरक्षक हितेंद्र मंडलोई,

आरक्षक दिनेश अहेरवाल,

आरक्षक संजय सोलंकी,

आरक्षक दीपक देवलिया,

आरक्षक खड़क सिंह,

सैनिक रवि —

इनका सराहनीय योगदान रहा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *