बड़वानी / महिला सुरक्षा शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिले में “मुस्कान विशेष अभियान” 1 नवम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में सुरक्षा जागरूकता, आत्मविश्वास व आत्मरक्षा की समझ विकसित करना है।

अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर, एसडीओपी श्री दिनेश चौहान तथा डीएसपी (महिला सुरक्षा शाखा) श्री महेश सुनैया के मार्गदर्शन में जिलेभर के विभिन्न विद्यालयों में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में थाना कोतवाली  प्रभारी श्री दिनेश कुशवाह द्वारा नटराज विघा निकेतन पुनर्वास की बालिकाओं/बालको के बीच में बालक-बालिकाओं के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

कार्यक्रम के दौरान

???? महिला डेस्क प्रभारी उप निरीक्षक ललिता चौहान ने बालिकाओं को गुड टच-बैड टच, बाल अधिकार, साइबर सुरक्षा, आत्मरक्षा एवं सुरक्षा के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गलत टिप्पणी या अनुचित व्यवहार होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें, बिल्कुल भी घबराएँ नहीं।

???? आरक्षक सुशीला निंगवाल ने बालिकाओं को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर बताए

महिला हेल्पलाइन: 1090

चाइल्ड हेल्पलाइन: 1098

साइबर अपराध रिपोर्टिंग: 1930

आपातकालीन सेवा: 112 / 100

???? काउंसलर श्रीमती अनीता चोयल ने बाल विवाह निषेध अधिनियम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बालिका की विवाह की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं बालक की 21 वर्ष है।

???? बालिकाओं  कोसमझाया कि यदि कहीं नाबालिग विवाह कराया जा रहा हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, क्योंकि यह कानूनन दंडनीय अपराध है। कार्यक्रम में नटराज विघा निकेतन के प्राचार्य मनीष वर्मा,आरक्षक आत्माराम एवं पुरूषोत्तम, तथा बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।

यह आयोजन बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने, सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और सुरक्षित वातावरण निर्मित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *