अंजड / नगर के मुक्तिधाम मार्ग की ओर जाने वाली अंतिम यात्रा के लिए नगर की समर्पण सेवा संस्था ओर भामाषाहों के सहयोग से अपने दिवंगतों की स्मृति में अंतिम यात्रा हेतु नवीन आश्रय युक्त विश्राम स्थल का निर्माण करने की कवायद शुरू की गई है जिसे जनसेवा के लिए समर्पित किया जा रहा है। वहीं अंजड-छापरी- सुराना ओर क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों और आमजनों ने इस कार्य की प्रशंसा की है।
इस दौरान जानकारी देते हुए सामाजीक संस्था समर्पण सेवा संस्था के सदस्यों ने बताया कि हमारे जीवन में किसी भी प्रकार की यात्रा हो विश्राम की आवश्यकता होती है। इसी तरह अंतिम यात्रा को भी विश्राम की आवश्यकता रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुक्तिधाम मार्ग पर एक विश्राम स्थल का निर्माण जिसमें बैठक के लिए कुर्सियां, पानी और बोरचिंदी पौधारोपण कर्म योगी, कर्तव्य निष्ठ और सदा अपने परोपकार के माध्यम से दूसरों के परिवारों में खुशियों का दीपक जलाने वाले लोगों की स्मृति में निर्माण कराकर समस्त जन समुदाय को समर्पित किया जा रहा है। जिसमें आज बुधवार को भैरव अष्टमी के पावन अवसर पर चिंदी बोर पौधारोपण किया गया, पोस्टमार्टम कक्ष के पास बैठक स्थल तैयार किया गया वहीं शव यात्रा के लिए अंतिम विश्राम स्थल बनाने की शुरुआत की गई है। इस कार्य में नगर परिषद अंजड के ट्रैक्टर ट्राली, जेसीबी मशीन, पानी के टेंकर ओर जनसहयोग से स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
जनसहयोग से यह सेवा कार्य जनहित में करवा कर नगर के जनमानस हेतु समर्पित किया जा रहा है।
