बड़वानी / राजकुमार खण्डेलवाल स्मृति हायर सेकेंडरी स्कूल में 14 नवम्बर, बाल दिवस के अवसर पर *“स्वाद का उत्सव”* बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस विशेष आयोजन में विद्यार्थियों की रचनात्मकता और सहभागिता देखते ही बनी। कुल *35 फूड स्टॉल्स* लगाए गए थे, जिनमें छात्रों ने विभिन्न प्रकार के स्वस्थ, पारंपरिक तथा नवीन व्यंजनों को प्रस्तुत किया। प्रत्येक स्टॉल पर बच्चों द्वारा स्वयं तैयार किए गए व्यंजन, उनकी प्रस्तुति तथा जिम्मेदाराना प्रबंधन प्रशंसनीय रहा।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में *उद्यमिता, टीमवर्क, स्वच्छता, संवाद कौशल तथा रचनात्मकता* को बढ़ावा देना था। अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक उपस्थिति दर्ज कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
प्राचार्य माधव खण्डेलवाल ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत नवाचार, स्वच्छ व्यवस्था एवं अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकगण, अभिभावकों और विद्यार्थियों का सहयोग सराहनीय रहा।
