बड़वानी / सोमवार को जिले के सिलावद में सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सिलावद सहित आसपास के करीब 18 गांवों की टीमों के युवा खिलाड़ियों ने भाग लेकर पारंपरिक खेलों में अपना दमखम दिखाया।

सिलावद भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि नगर के पुराना पुलिस थाना ग्राउंड में सोमवार सुबह सांसद खेल महोत्सव के तहत खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, जिला संयोजक अजय कानूनगो, जिला मंत्री रवींद्र कुलकर्णी, जिला मंत्री बाला सेन, मंडल अध्यक्ष अजय यादव, पाटी जनपद उपाध्यक्ष रणजीत वास्कले,  विधानसभा संयोजक सचिन चौहान आदि के करकमलों से किया गया।

खेल महोत्सव के तहत कबड्डी, खो-खो, नींबू रेस, चेयर रेस, रस्साकसी, गिल्ली-डंडा सहित अन्य खेलों में ग्रामीण खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस मौके पर रेहगुन सरपंच गुडा डूडवे, मालुराणा सरपंच वाणिया अलावे, अंबापानी सरपंच अंबाराम वास्कले, पखाल्या सरपंच कन्हैया वास्कले, हिरकराय सरपंच कमलेश पटेल, जूनाझिरा सरपंच कैलाश वास्कले, संजीव राठौड़, राम पांडे, मनीष गुप्ता, दिलीप भावसार, अमन भावसार, खेमराज भावसार, अंकित राठौड़, सतीश पाटीदार, मुकेश यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *