बड़वानी / धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वी जयंती के अवसर पर 15 नवम्बर से इंदौर से एक साप्ताहिक विरासत यात्रा का शुभारम्भ किया गया,

यात्रा का नाम सांझी विरासत यात्रा दिया गया है जो धार झाबुआ,आलीराजपुर,जोबट,कुक्षी,होते हुए जिला मुख्यालय पर शाम में पहुंची जहां सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा पुष्पवर्षा कर यात्रा के संयोजक -प्रोफ.प्रदीप आरबी,प्रमोद नामदेव,चंद्रेश अहिरवार,सुरेंद्र कुमार,पुष्पेंद्र राजपूत,प्रियंका,नेहा कुल्हारे,दिशा यादव,भारत चौहान एवं उनके साथियों का पुष्पवर्षा से स्वागत किया।

पश्चात शहीदों पर बनाया गया सांझी विरासत गाना गाकर शहीदों को याद करते हुए यात्रा के बारे में प्रमोद नामदेव द्वारा जानकारी दी गयी।

यात्रा का उद्देश्य भगवान बिरसा मुंडा भगतसिंह शहीद चंद्रशेखर आजाद जैसे महान वीर सपूतों को आदर्श के रूप में प्रस्तुत करना है वही वर्तमान ज्वलंत मुद्दों जैसे शिक्षा स्वास्थ्य बच्चियो पर अपराध,कॉर्पोरेट कब्जा आदि व्यवस्थाओं को लेकर युवाओ को जागरूक कर सरकार को अवगत कराना है।

यात्रा का आभार सामाजिक साथी एडवोकेट सुमेर सिंह बड़ोले द्वारा कर इस यात्रा को ऐतिहासिक बताया जिससे समाज क्षेत्र में ऐसे क्रांतिकारियों को जानकर नौजवान युवाओं में नव चेतना जगेगी,

स्वागत के दौरान डॉ राशिद पटेल,किशन बड़ोले ,शादिक मंसूरी ,कालू बड़ोले, ताराचन आवासीय सुनील वास्कले,अंतिम मुजाल्दा, अरविंद के साथ सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे यात्रा बड़वानी से खरगोन खंडवा देवास शाजापुर होते हुए राजगड़ शहर से निकलकर रांची बिरसा मुंडा की भूमि में 15 दिसम्बर को समापन होगा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *