बड़वानी / 8 तारीख़ सोमवार को जिला अस्पताल बड़वानी और चोइथराम नेत्र चिकित्सालय इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डॉ सुरेखा जमरे और डॉ अनिता सिंगारे के मार्गदर्शन में उक्त निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
डी डी पी एम अनिल राठोड़ ने कहा कि शिविर में चयनित मोतियाबिंद के मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण के लिए बस द्वारा इंदौर भेजा जायेगा। मरीज़ के साथ एक परिजन (अटेंडेंट) होने पर ही ऑपरेशन किए जाएंगे। मरीज़ अपनी पुरानी शुगर और ब्लड प्रेशर की जॉच रिपोर्ट यदि हो तो साथ में लेकर आवे। महिला मरीज अपने सिर के बाल धोकर आवे।
अध्यक्ष लायन कमलेश शर्मा ने बताया कि शिविर का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही रहेगा। यह शिविर केवल मोतियाबिंद के मरीजों हेतु आयोजित किया गया है। नेत्र अस्पताल द्वारा लैंस,चश्मे, दवाइयां इत्यादि निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। लायंस क्लब बड़वानी द्वारा शिविर वाले दिन निःशुल्क भोजन कराया जाएगा।
लायन राम जाट,लायन राजेन्द्र शर्मा,लायन सुधीर कुमार पाण्डेय,लायन राजेश गुप्ता आदि सदस्यों ने इस निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपिल की है।
