बड़वानी / प्रधानमंत्री काॅलेज आॅफ एक्सीलेंस, शहीद भीमानायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के कम्प्यूटर सांइस विभाग द्वारा मध्यप्रदेश शासन के उच्च षिक्षा विभाग के निर्देषानुसार मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10 दिवसीय कार्य शाला का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. वीणा सत्य के निर्देषन में दिनांक 03-12-2025 से 13-12-2025 तक महाविद्यालय में किया जा रहा है। दस दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला में प्रतिदिन कम्प्यूटर विज्ञान से जुड़े विभिन्न रोजगार संबंधी विषयों पर विषय विषेषज्ञो द्वारा विद्यार्थियों के लिये अनेक उपयोगी जानकारियां आॅनलाईन तथा आॅफलाईन दोनों मोड पर प्रदान की जायेगीं। महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. वीणा सत्य ने बताया कि इस पाठ्यक्रम से जुड़कर विद्यार्थी न केवल अपने आने वाले कॅरियर संबंधी आंषंकाओं का समाधान बहुत ही सुलभ तरीके से प्राप्त कर सकते है, बल्कि यह दी जा रही जानकारी उनके पा्यक्रम के लिये भी उपयोगी होगी। महाविद्यालय के आई.टी. सेल प्रभारी तथा भौतिक विभाग के विभाध्याक्ष डाॅ. रविन्द्र बरडे ने भी इस पाठ्यक्रम को विद्यार्थियों के लिये बहुत उपयोगी बताया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों से ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थियों को न केवल आधुनिक तकनीकी जानकारियां प्राप्त होगी बल्कि विषय विषेषज्ञ से जुड़कर उनके ज्ञान को साझा करने का अवसर भी प्राप्त होगा। कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष डाॅ. एम. एस. मोरे ने स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम को समस्त संकाय के विद्यार्थीयों से इस कार्यषाला में जुड़कर इससे मिलने वाली उपयोगी जानकारीयों का लाभ लेने की अपिल की। दस दिन तक चलने वाली इस कार्यषाला में प्रथम दिवस महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग की डाॅ. अर्पिता पटेल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने ‘‘कम्प्यूटर इलेक्टाॅनिक की आंतरिक संरचना‘‘ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए इलेक्टाॅनिक्स का मूल सिंध्दात एवं लाॅजिक सर्किट तथा माइक्रोप्रोसेसर की क्रियाविधि चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत की उनके द्वारा मषीन लर्निंग तथा मषीन लेंग्वेज के सिंध्दांत पर भी विद्यार्थीयों से सार्थक चर्चा की गई। कार्यषाला का संचालन विभाग के डाॅ. आदित्य शुक्ला ने किया। अंत में कार्यक्रम का आभार प्रो. अमित कुषवाह ने माना। इस कार्यषाला में श्री अंषुल पंडित, श्री आषाराम चैहान सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहें।
