बड़वानी / इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) बड़वानी के तत्वाधान में आयोजित डॉक्टर्स प्रीमियर लीग सीजन–2 का भव्य शुभारंभ 2 दिसंबर 2025 से हो गया है।यह प्रतियोगिता कासा एकेडमी, आशाग्राम रोड, बड़वानी में रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के रूप में खेली जा रही है, जिसमें बड़वानी सहित आसपास के जिलों के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स भाग ले रहे हैं।आयोजन का उद्देश्य आम जनता में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना, स्वास्थ्य एवं फिटनेस को बढ़ावा देना और डॉक्टर समुदाय के बीच आपसी एकता और उत्साह को मजबूत करना है।पहला मैच डेंटिस्ट टीम और मनावर टीम के बीच खेला गया डॉ. मदन सोलंकी ने बताया कि टूर्नामेंट की शुरुआत रोमांचक मुकाबलों के साथ हुई।पहला मैच डेंटिस्ट टीम और मनावर की डॉक्टर टीम के बीच खेला गया, जिसमें मनावर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। अब तक तीन मैच संपन्न हो चुके हैं और पाँच दिनों तक प्रतिदिन मुकाबले खेले जाएंगे।डॉ. सोलंकी ने कहा हमने यह संदेश दिया है कि सभी लोग खेल को अपनाएं, ज्यादा से ज्यादा खेलें, इससे स्वास्थ्य और मानसिक फिटनेस दोनों में लाभ होता है। इस आयोजन को लेकर सभी डॉक्टरों में जबरदस्त उत्साह है।विजेताओं को मिलेंगी आकर्षक ट्रॉफियांप्रतियोगिता में सम्मानित किया जाएगा जिसमे विजेता, रनर–अप,मैन ऑफ द सीरीज़, मैन ऑफ द मैच, पार्टिसिपेशन अवॉर्ड नियम–शर्तें समिति के अनुसार रहेंगे तथा एम्पायर एवं कमेटी का निर्णय सर्वमान्य होगा।यह आयोजन कासा एकेडमी, आशाग्राम रोड बड़वानी पर हो रहा है।शहर में डॉक्टरों की इस रोमांचक लीग को लेकर उत्साह चरम पर है और लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति की संभावना है। पूरे शहर की नज़रें अब इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं।
