बड़वानी  / जीवन में खेल जहां हमें शारीरिक रूप से तंदुरुस्तता प्रदान करते हैं वहीं दिनचर्या में अनुशासन टीम भावना के साथ-साथ व्यवहार में सकारात्मक भाव का संचार करते हैं। जन-जन में खेल भावना के साथ उत्तम स्वास्थ्य का संदेश देने के लिए डॉक्टर प्रीमियर लीग के द्वारा आशा ग्राम रोड कासा अकादमी में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें सभी चिकित्सक बंधुओं के द्वारा उत्साह के साथ भागीदारी की गई। डॉक्टर प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में ऑर्थो बुलडोजर और निमाड़ी नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला हुआ जिसमें ऑर्थो बुलडोजर के द्वारा 114 रन बनाए गए वही निमाड़ी नाइट राइडर्स 103 रन पर आल आउट हो गई। फाइनल मुकाबला ऑर्थो बुलडोजर के द्वारा जीता कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बड़वानी के तत्वाधान में आयोजित डॉक्टर प्रीमियर लीग2025  टूर्नामेंट को सफल बनाने मेंआयोजन समिति के डॉ जे पी नागौर, डॉ दीपक मुवेल, डॉ गजेंद्र सोलंकी, डॉ राकेश पाटीदार का सराहनीय समन्वय रहा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बड़वानी के अध्यक्ष डॉ  एम एस सोलंकी ने बताया सभी के प्रयास से हम डॉक्टर प्रीमियर लीग बड़वानी 20-25 का सफल आयोजन करने में सक्षम बने उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते  हुए विजेता टीम को बधाई दी। इस दौरान बड़ी संख्या में चिकित्सकगण , दर्शनगण उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *