बड़वानी / स्थानीय रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी के द्वारा आज अपने क्लब का चार्टर दिवस (स्थापना दिवस) बड़े ही धूम धाम , उत्साह और उल्लास पूर्ण माहौल में बनाया क्लब सदस्यों द्वार आज बड़वानी के निकट स्थित कोयाडिया खोदरा स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय जहां की बेहद कमजोर ,आर्थिक रूप से कमजोर ,मजदूर वर्ग के परिवार के बच्चे अध्ययन कर रहे है जो बच्चे बहुत ही अनुशासन में रहते है और एक्टिव बच्चे है के बीच पहुंच कर क्लब सदस्यों द्वारा मध्यान्ह भोजन में बादाम,मेवा,गोंद, गुड़,मिष्ठान युक्त लड्डू प्रदान किए वही सुफलाम न्यास इंदौर के सौजन्य से बच्चों को उत्तम क्वालिटी के स्वेटर भी प्रदान किए स्कूल के बच्चे मिठाई और स्वेटर पाकर बेहद प्रसन्न हुए और क्लब सदस्यों के स्वागत में स्वागत गान और सरस्वती वंदना भी प्रस्तुत की गई, शाम को स्थानीय होटल कृष्णा भोग में क्लब के रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न हुए जिसमें कई प्रकार की थीम रखी गई ,प्रतियोगिताएं रखी गई,क्लब अध्यक्ष ने गत 11 वर्षों के क्लब के सदस्यों के योगदान को और क्लब की गतिविधियों के बारे में बताया ,साथ ही सेल्फी पॉइंट लगाया गया जिस पर विगत 11 वर्षों की यादगार स्वरूप फोटो की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसको की क्लब सदस्यों ने खूब सराहा गया, क्लब अध्यक्ष मनीष जैन हे सभी सदस्यों का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही बताया कि क्लब ने पिछले ग्यारह वर्षों में जगह जगह स्वास्थ्य शिविर,आंगनवाड़ी और प्राथमिक विद्यालयों में स्वर्ण प्रशान,चप्पल वितरण,कपड़े,बच्चों को कपड़े,आंगनवाड़ी में चेयर वितरण,खेलकूद सामग्री वितरण,स्नेह पोषण सप्ताह में गर्भस्थ माता को भोजन, पशुओं के लिए चारा,रक्तदान शिविर,विक्षारोपण,फल वितरण,कोरोना ने करोना योद्धाओं को भोजन चाय नाश्ता, कोरोना में ही ग्रामीण क्षेत्र में बिस्किट और भोजन वितरण और ऐसी कई गतिविधियां की गई ,दोपहर की गतिविधि में क्लब के रीजनल कॉर्डिनेटर रोटेरियन अर्पित लाड़,क्लब ट्रेनर रोटेरियन सचिन पंडित, मनोनीत सहायक मंडलाध्यक्ष रोटेरियन अभिषेक उपाध्याय,पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अली असगर रिज़वी,पूर्व सचिव रोटेरियन अबू तलिब रौनक,रोटेरियन मुनीरा रौनक,मनोनीत सचिव बुरहानी रिज़वी,क्लब अध्यक्ष रोटेरियन मनीष जैन उपस्थित रहे,शाम के कार्यक्रम में क्लब के अधिकांश सदस्यों शामिल हुए ।
