बड़वानी / जिला मुख्यालय पर 15 जनवरी को बड़वानी नगर की 12 बस्तियों में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों के तहत गुरुवार को श्रीराम कुललेश्वर मंदिर प्रांगण में अक्षत कलश पूजन एवं प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में समाज के प्रमुख जनों, आरएसएस स्वयंसेवकों सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति एवं हिन्दू समाज कि नागरिक उपस्थितरहे। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत कलश पूजन और पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद समाज की महिलाओं एवं प्रमुखों द्वारा अक्षत कलश का पूजन किया गया। यह पूजन आगामी हिन्दू सम्मेलनों की सफलता और शुभारंभ के लिए किया गया।हिंदू समाज को एकजुट करना उद्देश्य
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता खरगोन विभाग प्रचारक धर्मेंद्र गेहलोत ने कहा कि हिन्दू सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना और भारतीय संस्कृति की रक्षा करना है। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों के प्रति जागरूक होने तथा ज्ञान और विवेक को जागृत करने पर बल दिया। साथ ही गौ-रक्षा, धर्म-रक्षा और पंच परिवर्तन को अपनाने का आह्वान किया।12 बस्तियों में होंगे सम्मेलनबड़वानी नगर की कुल 12 बस्तियों में हिन्दू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के बाद सभी बस्तियों की बैठकें हुईं और आयोजन की जिम्मेदारियों के साथ अक्षत कलश वितरित किए गए।प्रत्येक घर-घर जाकर पीले चावल से आमंत्रण दिया जाएगाहिन्दू सम्मेलन को लेकर सभी बस्तियों में कार्यालय खोले जाएंगे। स्थल चयन के बाद भूमि पूजन किया जाएगा। गांव-गांव जाकर पीले चावल से आमंत्रण दिया जाएगा भगवा पताकाएं लगाई जाएगी/ इसके साथ प्रभात फेरी, मशाल जुलूस और युवाओं द्वारा भगवा रैलियों का आयोजन किया जाएगा। दिसंबर ३१ को नगर के सभी मोहल्लों में भारत माता की आरती भी संपन्न की जाएगी।कार्यक्रम में समस्त हिन्दू समाज की सहभागिता रही।
