बड़वानी  /  लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल के नेतृत्व में आयोजित “सांसद खेल महोत्सव 2025” के अंतर्गत बड़वानी जिले में विभिन्न जिला स्तरीय सेमीफाइनल/ फाइनल खेल प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारम्भ हुआ।

पी.जी. कॉलेज मैदान एवं सांसद सेवा केंद्र, बड़वानी में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने उत्साह, अनुशासन और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों, नगरों एवं दूरस्थ अंचलों की 38 टीमों ने भाग लिया, जिनके मध्य 33 रोमांचक मुकाबले खेले गए। फाइनल मुकाबला सेगांव बनाम भमोरी के बीच हुआ, जिसमें भमोरी टीम ने प्रथम स्थान तथा सेगांव टीम उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।

इसी क्रम में जिला स्तरीय गिल्ली-डंडा प्रतियोगिता (महिला/पुरुष वर्ग) का फाइनल मुकाबला भी संपन्न हुआ, जिसमें महिला वर्ग में पानसेमल प्रथम एवं राजपुर उपविजेता, जबकि पुरुष वर्ग में ओझर प्रथम एवं भवति उपविजेता रहा।

इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) के सेमीफाइनल मैचों का सफल आयोजन हुआ, जिसमें बड़वानी और सेंधवा के बीच फाइनल मुकाबला 25 दिसंबर को खेला जाएगा।

सांसद सेवा केंद्र, बड़वानी में आयोजित जिला स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग – केवल दिव्यांगजन) में दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपने संकल्प, आत्मविश्वास और खेल कौशल से यह सिद्ध किया कि हौसलों के आगे कोई बाधा टिक नहीं सकती। इस प्रतियोगिता में मनोज पटेल (भीलखेड़ा) ने प्रथम, लोकेंद्र आर्य (मारदड़) ने द्वितीय एवं मिनेश सोलंकी (भादल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने सभी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि इस खेल महोत्सव के दौरान प्रतिभागियों ने जोश, अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास का परिचय देकर खेल के प्रति अपनी सच्ची प्रतिबद्धता दिखाई। युवाओं का यह उत्साह और खेलों के प्रति समर्पण निश्चित रूप से जिले के खेल भविष्य को नई दिशा देगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंत पटेल, जिला उपाध्यक्ष एवं जिला खेल संयोजक श्री अजय कानूनगो, भाजपा जिला मंत्री श्री रविंद्र कुलकर्णी, भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री विकास यादव, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री जगदीश धनगर, विधानसभा खेल महोत्सव संयोजक श्री सचिन चौहान, अमृतलाल अग्रवाल, श्री नंदू नागौर, अभिषेक दीक्षित, काली कप्तान, श्रीराम यादव, आदिल शेख सहित अनेक जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मातृशक्ति, खेल शिक्षक, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *