बड़वानी /कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागृह बड़वानी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यक्तिगत जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

प्रमुख योजनाओं की समीक्षा एवं कड़े निर्देश-

1.प्रधानमंत्री आवास योजनाः- कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों से कुल लक्ष्य और आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जनजातीय क्षेत्रों में आवास निर्माण का लाभ नागरिको को दिया जाए,आवास निर्माण के विभिन्न स्तरों पर लंबित हैं, उन्हें तत्काल गति प्रदान कर पूर्ण कराया जाए।

2.आजीविका मिशन के कार्याे की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि विभाग क्लस्टर लेवल पर स्थानीय गतिविधियों और संभावनाओं के अनुरूप कार्यों का चिन्हांकन करे। प्रत्येक क्लस्टर की विशिष्टता के आधार पर एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जाए, जिससे स्वयं सहायता समूहों की आय में वृद्धि और उनके सुदृढ़ीकरण के लिए एक स्पष्ट कार्ययोजना बनाई जा सके।

3.एक बगिया माँ के नाम अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के तहत इस अभियान को गति देने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि एपीओ के माध्यम से किए जा कार्यों का फॉलो अप करवाएं। साथ ही मटेरियल पेमेंट के उचित बिल लगा कार्य पूर्ण कराये।

4.जल गंगा संवर्धन एवं कपिलधारा कूपरू जल संरक्षण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने  निर्देशित किया कि कपिल धारा कूपों के शेष निर्माण कार्याे को शीघ्र पूर्ण करवाये ।

5.क्रियाशील पंचायतें एवं स्कूल भवन के सम्बंध में निर्देश दिए कि भवनों की मरम्मत व रखरखाव का कार्य समय पर पूर्ण हो, ताकि नागरिको को बेहतर वातावरण मिल सके।

6.स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय एवं सेग्रिगेशन के कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाए।बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला,समस्त जनपद सीईओ, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *